UP: Paddy Procurement Center में गड़बड़ी CM Yogi सख्त, दिए ये आदेश | वनइंडिया हिंदी

2020-10-22 358

Chief Minister Yogi Adityanath has taken a tough stand on complaints of disturbances in paddy procurement centers in Uttar Pradesh. Taking action, CM Yogi directed to send him to jail after taking strict action against those who disturbed the paddy procurement centers. After which 10 people including eight center in-charges have been booked.

उत्तर प्रदेश में धान खरीदी केंद्रों में गड़बड़ी की शिकायतों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. सीएम योगी ने एक्शन लेते हुए धान खरीदी केंद्रों पर गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर जेल भेजने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद आठ केंद्र प्रभारियों सहित 10 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

#CMYogiAdityanath #UttarPradesh #PaddyProcurementCenter